संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रधानपाठक का पुरस्कार की घोषणा की गई ।
रानीतराई: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेलीगुंडरा विकासखंड पाटन में पदस्थ मन्नू लाल वर्मा को पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। एम एल वर्मा ने शाला प्रबंधन के साथ साथ स्मार्ट क्लास, किचन गार्डन,बाल सभा के साथ साथ अन्य शालेय गतिविधियों को अच्छे से संचालित करते आ रहे हैं साथ ही साथ बच्चो के जन्मदिवस पर सामूहिक रूप से केक काटकर जन्मदिवस की परम्परा का निर्वाहन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए संकुल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया कि वर्मा जी शासन की प्रत्येक गतिविधियों को अपने शाला में संचालित करते हैं जिनके कारण स्कूल का नाम रोशन हुआ है।प्रत्येक गतिविधियों में उनकी सहभागिता रहती है। उत्कृष्ट प्रधानपाठक पुरस्कार हेतु चयन होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे ,संकुल समव्यक जैनेन्द्र कुमार गंजीर, राजाराम साहू शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, चित्रसेन साहू, नीलेश्वरी साहू शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला, सभापति जनपद पंचायत पाटन दाऊ दिनेश कुमार साहू,सरपंच मनीष पटेल ,प्राचार्य ओ पी सिंह सहित शाला के शिक्षको ने बधाई दिए हैं।