अपना गणेश उत्सव समिति भाठापारा कौही के तत्वाधान में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन आज 25 सितंबर को रखा गया है।
रानीतराई: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम पंचायत कौही के भाठापारा में अपना गणेश उत्सव समिति के द्वारा 25 सितंबर को भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
आपको बता दें इस डांस में भाग लेने वाले प्रतिभागी के लिए सामूहिक पुरस्कार₹5000 रखा गया है द्वितीय पुरस्कार₹3000 रखा गया है तृतीय पुरस्कार 2000 रु एवं चतुर्थ पुरस्कार₹1000 सामूहिक डांस ग्रुप के लिए शील्ड एवं पुरस्कार दिया जाएगा वहीं प्रवेश शुल्क के रूप में 151 रुपए लिया जाएगा। इसी क्रम में एकल युगल पुरस्कार 3001 रुपया प्रथम द्वितीय 2001 रुपया तृतीय ₹1000 एवं चतुर्थ 701 रुपया एवं शील्ड का इनाम एकल डांस ग्रुप के लिए रखा गया है वहीं प्रवेश शुक्ल के रूप में 101 रुपए एकल डांस ग्रुप से लिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 8:00 बजे से आमंत्रित सम्मानित अतिथियों के द्वारा किया जाएगा उक्त जानकारी कमल साहू ने दी है।
विकासखंड कुरूद के भखारा क्षेत्र में भी डांस डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न ग्रामों में किया गया है।
1 भेलवाकुदा 6268184925
2 खपरी 8815480037
3 कौही भांठापारा 8319194775
4 सिलतरा 6261632503
5 रामपुर 8305002596
6 भैंसमुंडी 7693837745
बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए भैसमुंडी में रहने और खाने की व्यवस्था है और भेलवाकुदा में रहने का व्यवस्था है।