जामगांव आर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का आगमन पाटन विधानसभा क्षेत्र के जामगांव-आर में आज14 अक्टूबर को होगा। जहां पर उनके द्वारा आमसभा को संबोधित किया जाएगा। जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा गाड़ाडीही से जामगांव आर तक भव्य बाग रैली से स्वागत कर अगवाई करते हुए सभा स्थल तक पहुंचाएंगे।
जामगांव-आर में आयोजित आमसभा में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ने का निवेदन कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। हमारा लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नही है बल्कि जनता के साथ हो रही अन्याय से बचाने , दस कदम गरीबी खत्म करने एवं लोगों को अपने हक के लिये आगे लाने की लड़ाई है।
पाटन विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन में बांटा गया है। सभी जोन में बूथ, सेक्टर,जोन प्रभारी के माध्यम से जोगी का संकल्प पत्र हर घर पहुंचाने का काम जोगी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। जिस तरह से अजीत जोगी को सुनने हजारों लोग सभा मे लोग आते थे उसी तरह का माहौल आज फिर से देखने को मिल रहा है। जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ की पहली राजनीतिक पार्टी है जो जनता को सभा मे लाने किसी तरह का लोक लुभावन काम नही करते लोग स्वस्फूर्त होकर मंच तक आते हैं।