दुर्ग जिला मछुआ समिति विकास परिषद का गठन किया गया। केजू निषाद बने अध्यक्ष
दुर्ग: दुर्ग जिला मछुआ सोसाइटी विकास परिषद का गठन ग्राम अंडा दुर्ग में संपन्न हुआ जिसमें दुर्ग जिला से 60मछुआ समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थिति थे । उक्त बैठक में पाटन धमधा एवं दुर्ग के मछुआ समिति के विकास परिषद के पदाधिकारी की उपस्थिति सर्व समिति से पदाधिकारीयो का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें पाटन से केजूराम निषाद अध्यक्ष बनाए गए, महिला प्रकोष्ठ से रामकुमारी धीवर तथा उपाध्यक्ष दुर्ग से भागवत ढीमर, सचिव राजेंद्र, कोषाध्यक्ष कुशल मटियारा, सह सचिव भीखम धीवर मनोनीत किए गए तथा तीनों तहसीलों के से एक-एक जिला संयोजक नियुक्त किए गए जिसने पाटन से अशोक निषाद बटग ,दुर्ग से अरुण धीवर कोटनी, धमना से शुभांक धीवर पाहरा मनोनीत किए गए एवं संरक्षक श्यामलाल सर्वे झीट, रूपचंद धीवर दारगांव, दासु ढीमर दुर्ग को मनोनीत किया गया है।
उक्त बैठक में धमधा परिषद से अध्यक्ष शंकर ढीमर ,राजकुमार ढीमर, जीवन जलक्षत्रि दुर्ग, परिषद से अध्यक्ष टेकु राम धीवर, अरुण ढीमर ,सुंदर निषाद ,पाटन परिषद अध्यक्ष केजू निषाद, विष्णु रिंगरी, देवलाल सफहा, तुलसी, रोमन लाल, लक्ष्मण निषाद ,पीतांबर धीवर, हेमंत निषाद ,रामदयाल धीवर, डोमन निषाद, नंदकुमार धीवर, मोतीराम ,संतराम ,राजेंद्र धीवर सहित सैकड़ो मछुवारा उपस्थित थे।