सरकार की योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने अगेसरा में युवा कॉंग्रेस की बैठक आहूत

जामगांव-आर/ PKG News  : युवा कॉंग्रेस पाटनविधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 का ब्लॉक मुख्यालय जामगांव आर के ग्राम-आगेसरा बुथ क्रमांक 243.में ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी’ के आगामी चुनाव में युवाओ की महत्वपूर्ण जवाबदारी को ध्यान में रखते हुए ग्राम अगेसरा में युवाओं का बैठक आहूत किया गया. जिसमे सर्वप्रथम मां वृंदादेवी की पूजा अर्चना कर युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने व भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना को जनमानस तक साझा करने का कार्य युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा जामगांव आर द्वारा किया जा रहा हैं।

(शेष) सरकार की योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने अगेसरा में युवा कॉंग्रेस की बैठक आहूतजिसमे मुख्य रूप से प्रेमप्रकाश पांडेय (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन),  डेविड चन्द्राकर (महासचिव युवा कॉंग्रेस पाटन), संतोष देवांगन (युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा), प्रीतम साहू (युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा), घनश्याम साहू, ओमप्रकाश साहू,भूपेश कुमार मंडावी, थानसिंह पटेल, राहुल साहू, जितेन्द्र साहू, पूनमचंद पटेल,लक्छमी कांत साहू, डिगेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, डॉ तुकाराम निषाद, टेकराम साहू खिलेश्वर साहु राजूलाल निषाद, योगेशकुमार यादव, घनश्याम, उमेश निषाद, चूड़ामणि निषाद, अगेश्वर पटेल, पवन साहू, त्रिशान्त साहू, शैलेन्द्र विश्वकर्मा ओमप्रकाश साहू, धर्मेंद, दीनदयाल साहू, अजीत कुमार, पतिराम पटेल, खेमन लाल, भूषण लाल साहू, नंद कुमार साहू, चंदू राम, खुखलाल, पालू राम,धनसिंग संतराम साहू, तुलेश्वर प्रसाद, गोपेश्वर मंडावी एवम समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है