रानीतराई । पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में डीडाभाठा बस्ती में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड पर चक्का जाम आप देख सकते हैं फोटो में किस प्रकार ग्रामीणों के द्वारा रोड को गाड़ी, गुंडी ,बाल्टी से जाम कर दिया गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है।
जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी की वजह से वाटर लेवल कमी होने की जानकारी मिल रही है जिससे नल सही ढंग से प्रेशर के साथ नहीं चल पा रहा है जिससे प्रत्येक घर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है वही कुछ लोग घरों में मोटर पंप लगाकर पानी खींच रहे हैं जिससे आमजन को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें रानीतराई मैं हमेशा पानी की समस्या बनी रहती है जो आज तक दूर नहीं हो पाया है कई बार देखने को भी मिला है कि रात में भी लोग हैंड पंप से पानी भरते थे और आज भी पानी की समस्या यहां बनी हुई है।
इस समस्या का समाधान न जाने नगर वासियों को कब मिलेगा फिर हाल अभी महीने भर से डीडाभाठा बस्ती के निवासी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वाटर लेवल कम होने की वजह से नल में उतना प्रेशर नहीं हो पाता जिससे हम शिफ्ट हिसाब से मोहल्ले में पानी पहुंचाने का काम करते हैं अभी वालों में भी कुछ खराबी आया है जिसे ठीक करा कर पेयजल की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
वही लोगों के द्वारा अपने कनेक्शन से मोटर पंप लगाकर पानी खींचने का कार्य करते हैं जिससे आमजन को पानी नहीं मिल पाता वही नया पाइप लाइन की कनेक्शन किया गया है जो अभी हमें हैंड ओवर नहीं किया गया है जैसे हैंड ओवर होता है हम तुरंत नया कनेक्शन देना चालू कर देंगे और आने वाले समय में पानी की समस्या से दूर करने का प्रयास करेंगे।