अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा में भारत के महानायक भारत रत्न परम श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती समारोह अटल चौक मे ग्राम प्रमुखो के द्वारा पूजा अर्चना कर उनके सिद्धांतो को याद करते हुए उनको सभी ने सादर नमन श्रद्धा सुमन अर्पित किया किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच पति यशवंत जांगड़े, पुनीत पटेल, रवि सिंगौर महामंत्री, संतोष सिंगौर,कमलेश सिंगौर,गोकुल चंद्राकर , मानसिंह पटेल,महादेव सिंगौर, तेजराम वैष्णव,तुलाराम सिंगौर, गिरवर साहू, मनहरण सिंगौर, रामकुमार सिंगौर, मनोज सिंगौर,नंदकुमार चंद्राकर, विकास सिंगौर,संजय डहरिया,सहित वरिष्ठ जन मौजूद रहे।