रानीतराई। ग्राम असोगा में आयोजक समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में दो दिवसीय भव्य संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप विशेष अतिथि सीताराम ठाकुर पूर्व सरपंच,अशोक रिंगवानी सरपंच,राजेंद्र बघेल समाजसेवी,रमेश टंडन उपसरपंच,रमेश साहू,परमानंद साहू,सतीश वर्मा,रामसिंह अंगारे,भारत साहू,लालाराम रिंगवानी ने दीप प्रज्वलित,सियारामचंद्र जी,हनुमान जी की पूजा अर्चना पश्चात प्रतियोगिता मंच को सौंपे।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने सियारामचंद्र जी की जयकारा के साथ हम सबको धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़ के सहभागिता निभाना चाहिए।युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर सत्कर्म की राह पर चलना चाहिए।
मंच संचालन पुरुषोत्तम धनकर,टी.आर.साहू ने किया।
इस अवसर पर कलाराम साहू,नारद साहू,दीपक कोसरिया,यशवंत देवांगन,धनश्याम देवांगन,ईश्वर वर्मा,डोमन चंद्राकर,गजेंद्र देवांगन,भेदप्रकाश वर्मा,दयालु साहू,दीनाराम,हरीश चोपड़िया,रमाकांत साहू,सुखराम जांगड़े,लक्षण साहू आयोजक समिति सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।