एके गोयल पब्लिक स्कूल पाटन में वार्षिकोत्सव उमंग 2023 का भव्य आयोजन

पाटन: विकास खंड पाटन क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई स्कूल ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विपुल कुमार गुप्ता एस डी एम पाटन, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार लहरे टी आई पाटन, थे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 
Addvertisment

कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती के पहले चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा आसन के साथ शुरू हुआ तथा अतिथियों का स्वागत सत्कार के पश्चात सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना नित्य प्रस्तुत किया गया विद्यालय के डायरेक्टर अशोक अग्रवाल जी के द्वारा स्वागत भाषण एवं प्राचार्य देव लाल यादव के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित गीत संगीत एवं नृत्य नाटक की प्रस्तुति दी गई। सोशल मीडिया, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एवं अन्य समसामयिक घटनाचक्र पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विपुल कुमार गुप्ता ने बच्चों को आशीर्वचन के रूप में बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार लहरे जी ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जोर दिया।

Addvertisment

प्राचार्य देवलाल यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में धार्मिक एवं सामाजिक संदेश से संबधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरुण साहू एवम आरती महानंद ने किया।

Addvertisment

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है