अमलेश्वर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा इस अवसर पर ग्राम सांकरा मे 101वी जयंती के रूप मे अटल चौक पर सरपंच महामंत्री रवि सिंगौर ने शैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
सरपंच रवि सिंगौर ने कहा इस वर्ष अटल जी का जयंती पुरे देश में मनाया जा रहा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष स्व अटल बिहारी वाजपेयी को हम सब उनके विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को याद करते हम आज उनकी जयंती मना रहे है।
इस अवसर पर उपसरपंच रामशरण बंधे, नंदकुमार पटेल, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, संजय सिंगौर पंच, तुलराम सिंगौरपंच ,महेंद्रपारधीपंच,रोशनचंद्रकार पंच, छोटू यादव बूथ अध्यक्ष, कामता सिंगौर, बिदेश्वर विश्वकर्मा, तामश पटेल, गौकरण तुरकाने, नागेश सिंगौर,संजय डहरे, शिव कुमार वैष्णव, घनश्याम चंद्राकर सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे।




