धमना मे हुआ त्रि दिवसीय रामधुनी का समापन,जनप्रतिनिधि हुए शामिल

बेल्हारी 31 मार्च :  पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत धमना में तीन दिनों से चल रहा रामधुनी यज्ञ का समापन रविवार की रात को भक्तिमय माहौल में हो गया। तीन दिनों तक राम नाम का वार्षिक अधिवेशन से पूरा गांव भक्तिमय माहौल में गुंजायमान रहा। सभी कीर्तन मंडलियों ने अपने-अपने कलाकारों के माध्यम से भक्ति संगीत की धुन पर एक से बढ़कर एक धार्मिक प्रस्तुती प्रस्तुत कर पौराणिक कथा को धरातल पर लाकर दर्शकों काे अह्लादित किया।

कल्पना साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के हम सभी के आराध्य है मानस को कथा और प्रसंग को जीवन को सुधारने सवांरने के मंत्र छुपा है।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम मे शामिल- सरस्वती बंजारे अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, पवन शर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,कल्पना साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, नीलम राजेश चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, जितेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, जामगांव आर मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू,नारद साहू अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन, लालेश्वर साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन,जिनेश जैन  महामंत्री भाजयुमो दक्षिण पाटन, खुमान जंगाडे,रमाकांत साहू  सरपंच आगेसरा,कमलेश यादव कोषाध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन,अभिषेक सेन ( मीडिया प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन,सूरज निर्मलकर, हीरेंद्र साहू, भूषण साहू,लेखराम साहू, संतोष साहू, जितेंद्र साहू, बीरबल साहू, भारत साहू, कमलेश कुमार, अंकालु साहू,शिवराज यादव, गजेंद्र साहू, कुमार साहू, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सेन शेयर किया है।

विज्ञापन 

 

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का...

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है