धौराभाठा में किया गया सिलाई मशीन वितरण
सेलुद/ जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत धौराभाठा में अंत्या व्यवसायी वित्त निगम दुर्ग द्वारा अनुसूचित जनजाति के महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए छ ग. सरकार ने बैंको के माध्यम से सिलाई मशीन दिया गया l
सिलाई मशीन वितरण कार्य क्रम के अतिथि गण सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, अंत्य व्यवसाय वित निगम दुर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्यामल दास, आदिवासी गोड समाज तहसील पाटन अध्यक्ष सन्त लाल कोर्रापा, नगर निगम दुर्ग पार्षद महेश्वरी ठाकुर, समाज सेवक हीरा लाल मंडावी, सर्व आदिवासी समाज धौरा भाठा शिवनंदन ठाकुर, थे
हितग्राही लाभान्वित के नाम जिसको सिलाई मशीन वितरण किया गया l इंद्राणी मंडावी, वर्षा नेताम, रंजिता पड़ोती, नीतू पड़ोती, शांता कोडप्पा, झामिन को कोडपपा, कीर्तन नेताम, शान्ति नेताम, तोमेश्वरी मंडावी, सविता कोड्डप्पा, बिमला पड़ोती, मनीषा नेताम, फुलेश्वरी पड़ोती, शशि मंडावी, कांति मंडावी को दिया गया। इस अवसर पर बबली केराम, उल्फी ठाकुर, कमलेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे। यह जानकारी पार्षद महेश्वरी ठाकुर ने दी।