अम्लेश्वर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 01 नवंबर को रजत जयंती पर जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा में भाजपा कार्यकर्ताओ का बैठक आयोजित किया गया । इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर के भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम में बैठक आहुत की गई।
 बैठक में युवा सरपंच एवं युवा मोर्चा महामंत्री अम्लेश्वर भाजपा मंडल रवि सिंगौर के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि ग्राम सांकरा के कार्यकर्त्ता छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर में हो रहे आयोजन में सामिल होंगे।
बैठक में युवा सरपंच एवं युवा मोर्चा महामंत्री अम्लेश्वर भाजपा मंडल रवि सिंगौर के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि ग्राम सांकरा के कार्यकर्त्ता छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर में हो रहे आयोजन में सामिल होंगे।
इस अवसर पर यशवंत जांगड़े, मनहरण सिंगौर सांसद प्रतिनिधि, छोटू यादव बूथ अध्यक्ष, संजय सिंगौर पंच, तुलाराम सिंगौर पंच, तिहारु बघेल, संतोष सिंगौर, नरेन्द्र गायकवाड़, कृष्णा सिंगौर, अर्जुन बंधे, राधा बंधे, उग्रसेन सिंगौर, कामता सिंगौर, तुलसीयादव, युगल सिंगौर, ओमप्रकाश सिंगौर आंनद सिंगौर, लक्ष्मीसिंगौर, दानेश्वर सिंगौर, ईश्वर बंधे, विकास सिंगौर, सचिन सिंगौर, राजकुमार सिंगौर, सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

 
                                    
 
 
 