शासकीय प्राथमिक शाला चुनकट्टा में ‘आनंद मेला’ का उल्लास, बच्चों के हुनर ने जीता सभी का मन
पाटन: विकासखंड पाटन के शासकीय प्राथमिक शाला चुनकट्टा में आज हर्षोल्लास के साथ आनंद मेला का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाने के साथ-साथ बच्चों द्वारा बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों के स्टॉल भी तैयार किए, जिनका आनंद विद्यार्थियों के साथ विद्यालय पहुँचे अतिथियों एवं अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक लिया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. देवांगन ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ उनकी रुचि के अनुरूप गतिविधियों में मार्गदर्शन देना आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों एवं अधिकारियों ने बच्चों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और सीखने की शैली की सराहना की।
वहीं डीएमसी श्री विनोद सिन्हा ने छोटे बच्चों के विद्यालय में प्रवेश और ठहराव बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया। ग्राम पंचायत चुनकट्टा की सरपंच श्रीमती रोशनी राय ने विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में पंचायत की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
वहीं आनंद मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती रोशनी राय, अध्यक्षता श्री अजय सिंह राजपूत (उप सरपंच), तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री छत्रपाल सिंह राजपूत (सांसद प्रतिनिधि), श्री राधेलाल सोनवानी (विधायक प्रतिनिधि), श्री नरसिंह साहू (एसएमसी अध्यक्ष), श्री सोनू राय, श्री डी.के. देवांगन, श्री प्रदीप महिलांगे, श्रीमती सविता देशलहरे, श्री एन.पी. देसकर, संकुल प्राचार्य श्री खिलावन चौपड़िया, बीआरसी अशोक कुमार सिन्हा, संकुल समन्वयक श्री योगेश साहू, संकुल समन्वयक श्रीमती धनेश्वरी बंजारे, प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पलता मारकंडे, श्रीमती कविता देवांगन, श्रीमती सरस्वती वर्मा सहित ग्राम पंचायत के सभी पंच एवं एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर पूरे दिन उत्साह, खेल-कूद और बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों से गुलजार रहा। आयोजन की सफलता में शिक्षकों, अभिभावकों और ग्राम समुदाय का विशेष योगदान रहा।



