रानीतराई 25 मार्च : छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन 26 मार्च को ग्राम आगेसरा के दुर्गा मंच प्रांगण में होगा। अधिवेशन की शुरुआत सुबह 10 बजे आराध्य देव प्रभु श्री रामचंद्र जी एवं श्री राम सखा महाराज गुहा निषाद राज जी एवं श्री राम भक्त नत्था केवट जी की छायाचित्र के पूजा अर्चना के साथ होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक पाटन ,अध्यक्षता माननीय कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक गुंडरदेही करेंगे अति विशिष्ट अतिथि माननीय नेहरू निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त
एवंआशीष वर्मा पूर्व ओएसडी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि प्रदीप केवट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समन्वय समिति मछुआरा समाज कोमलदेव निषाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवा मोर्चा समन्वय समिति मछुआरा समाज ,डॉक्टर घनश्याम निषाद जिला अध्यक्ष निषाद समाज दुर्ग बी आर निषाद उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज दुर्ग, कल्पना नारद साहू जिला पंचायत सदस्य दुर्ग , वीरेंद्र निषाद जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी समन्वय समिति मछवारा समाज संतोषी निषाद जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दुर्ग देव कुमार निषाद तहसील अध्यक्ष निषाद समाज पाटन,अजय साहू जनपद सदस्य पाटन सहित पाटन तहसील अंतर्गत निषाद समाज के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य पाटन भावना विष्णु निषाद, सीता सुरेश निषाद जनपद सदस्य पाटन ,हुकुमचंद निषाद सरपंच बेलौदी, डॉक्टर ईश्वर निषाद सरपंच केसरा , माधुरी नरोत्तम निषाद सरपंच अकतई चारभाठा रीवागहन,देवकी जेठू राम निषाद सरपंच ग्राम पंचायत की किकिरमेटा,रमाकांत साहू सरपंच ग्राम पंचायत आगेसरा नेतराम निषाद पूर्व सरपंच किकिरमेटा सुशीला शीतल साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत आगेसरा होंगे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा साथ ही शिक्षा कला खेलकूद संगीत साहित्य एवं अन्य विधाओ में समाज का नाम रोशन करने वाले समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज स्थानीय निकायों में समाज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाएगा उपरांत वार्षिक आय व्यय की जानकारी पश्चात सामाजिक प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा यह जानकारी परीक्षेत्रीय सचिव तेजराम निषाद ने दी।