सेलूद के आंगनबाड़ी 4 में सुपोषण चौपाल मनाया गया l शक्ति के पावन पर्व पर नवकन्या भोजन से मातारानी का आशीर्वाद मिलता है – खेमिन साहू

सेलूद 10 अक्टूबर/ ग्राम सेलूद के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 में सुपोषण चौपाल, नव कन्या पूजन मनाया गया l सरपंच खेमिन साहू ने सबको बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि शक्ति के पावन पर्व पर नव शक्ति के स्वरूप नव कन्या भोजन कराया गया। बच्चों के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए खेमिन साहू ने कहा कि मां दुर्गा सभी के जीवन मे शुख शांति समृद्धि प्रदान करे। बच्चे कुपोषित न हो इसके लिए संस्था के साथ साथ पालकों की भी महती जिम्मेवारी है। कार्यकर्ता सहायिका बहने बच्चों का देखभाल बहुत सुंदर तरीके से करती है। बच्चे कुपोषित न हो इसके लिए शासन की विभिन्न योजना का लाभ बच्चों को मिल रहा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

सुपोषण चौपाल में गाव सेलूद सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, पंच त्रिवेणी कश्यप, आगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता बंजारे, गायत्री बन्छोर, कुंजना धृतलहरे, सहायिका यामिनी जांगड़े, मितानिन सुनीता कुर्रे के द्वारा श्रीमति नेमिन यादव का गोदभराई और हर्षिता निर्मलकर का अन्नाप्रशान किया गया। उक्त अवसर पर चुमेश्वरी, लीला , अर्चना निर्मलकर, पूजा कुर्रे, सोनम यादव ग्रामीण इत्यादि उपस्थित रहे ।

विज्ञापन 

दुर्ग सांसद विजय बघेल 4 नवंबर को हनुमान मंदिर सभागृह का करेंगे लोकार्पण

अमलेश्वर 03 नवंबर: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में 4 नवंबर को ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर...

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल 4 नवंबर को गभरा में, लोकार्पण एवं मातर मिलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गभरा में मातर मिलन एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन 4 नवंबर को किया गया...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है