पाटन : हनुमान जयंती के पवन पर्व पर 12 अप्रेल 2025 को पाटन नगर के समाजसेवक एवं प्रतिष्ठित व्यापारी श्रीकांत देवांगन को पाटन ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष चुने गए हैं। उनके अध्यक्ष बनने पर उन्हें देवांगन समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी है। आपको बता दे कि कॉलेज रोड देवांगन समाज के भवन में पाटन ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी का भी चुनाव किया गया. जिसमें श्रीकांत देवांगन को अध्यक्ष चुना गया, वही मोहनलाल देवांगन (मोहन कैटरर्स) को निर्विरोध सचिव एवं युवा धनेश्वर देवांगन कौही निवासी को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है।
इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों सहित देवांगन समाज के कुल 254 मतदाताओं में से 216 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर समाज को नए सिरे से योग्य अनुभवी और युवा पदाधिकारी को चुना है। आइये देखते है इस अवसर की यादगार तस्वीरें (“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के “पाटन के गोठ”) में फोटो गैलरी में ⬇️शेष खबर नीचे ⬇️
वही इस त्रिवर्षीय सामाजिक चुनाव में पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल देवांगन रिसाली निवासी को 105 मत प्राप्त हुए वही श्रीकांत देवांगन पाटन निवासी को 110 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद का ताज अपने सिर सजाया। तथा उपाध्यक्ष पद के लिए सुरपा निवासी शिवराम देवांगन को 83 मत प्राप्त हुआ. जहां उपाध्यक्ष पद महिला श्रीमती विनीता देवांगन पाटन निवासी को 123 मत प्राप्त किया। वही सहसचिव पद के लिए श्रीमती विनीता देवांगन जामगांव-एम् निवासी को 127 मत प्राप्त हुआ. तो सेलूद निवासी रमेश देवांगन ने 102 मत प्राप्त किया। वही श्रीमती जीतेश्वरी देवांगन राखी निवासी ने 61 मत प्राप्त की तो उतई-डुंडेरा निवासी बृजभूषण देवांगन को 79 मत मिला। (फोटो गैलरी में ⬇️शेष खबर नीचे ⬇️)
वही कार्यकारिणी चारों पदों में श्रीमती ईश्वरी देवांगन पाटन, मनीष देवांगन कौही, कोमल देवांगन पाटन निवासी और तेजराम देवांगन सुरपा निवासी निर्विरोध चुने गए। वही सामाजिक चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इसी कड़ी में पाटन ब्लॉक देवांगन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीकांत देवांगन को,
नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, नगर देवांगन समाज अध्यक्ष बलदाऊ भाले, समाजसेवक एवं प्रतिष्ठित व्यापारी हेमंत देवांगन, कृष्ण कुमार भाले, दुर्ग जिला अध्यक्ष पुराणिक देवांगन, राजेन्द्र देवांगन(विल्डिंग वर्क शॉप), लक्ष्मी नारायण देवांगन, होरीलाल देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, हर्ष भाले, पार्षद केवल देवांगन, चंद्र प्रकाश देवांगन, गोलू भाले, राजेंद्र देवांगन, मोहन देवांगन, अनिल भाले, भागेश देवांगन, सुनील देवांगन, जयप्रकाश देवांगन, राजेंद्र देवांगन, गोपाल देवांगन, कमल देवांगन, अरुण देवांगन मौसमी ऑनलाइन सहित नगर देवांगन समाज के अन्य शुभचिंतको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।