सरपंच रूपेंद्र साहू ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, शिक्षण गुणवत्ता की ली समीक्षा

* आंगनबाड़ी केंद्र में सरपंच ने की शिक्षण व्यवस्था की जांच
बच्चों की उपस्थिति…
* सीखने की क्षमता और गतिविधियों का किया मूल्यांकन…

पाटन(झीट): ग्राम पंचायत झीट के सरपंच रूपेंद्र (राजू) साहू ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 6 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता, उपस्थिति तथा शिक्षण सामग्री सहित संपूर्ण शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया।

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं निरीक्षण के दौरान सरपंच साहू ने सबसे पहले बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और उनकी आयु के अनुसार बनाए गए समूहों का अवलोकन किया। केंद्र में उपलब्ध शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM) की भी समीक्षा की गई। बच्चों की गतिविधियों में भागीदारी और सीखने की गति पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने शिक्षिका द्वारा अपनाई जा रही शिक्षण-पद्धतियों का मूल्यांकन किया।

सरपंच राजू साहू ने बच्चों से अक्षर-पहचान, संख्या-ज्ञान, रंग व आकार पहचान, कविता-पाठ और कहानी सुनाने के माध्यम से उनकी सीखने की क्षमता परखी। अधिकांश बच्चे गतिविधियों में सक्रिय नजर आए, जबकि कुछ बच्चों को अतिरिक्त अभ्यास और व्यक्तिगत मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस की गई।

निरीक्षण के बाद सरपंच साहू ने शिक्षिका को खेल-आधारित शिक्षण को और प्रभावी बनाने, नियमित अभ्यास गतिविधियाँ संचालित करने तथा धीमी गति से सीखने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के समग्र विकास की नींव है, इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अनिवार्य है।

मोखली में ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर, 108 पंचायतों के आवेदनों का त्वरित निराकरण

* दरबार मोखली में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, हितग्राहियों को मिली सामग्री... * शिविर में प्रशासन का संवेदनशील चेहरा, ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई... मोखली...

“दो बूंद जिंदगी की” का संदेश देते हुए सरपंच रवि सिंगौर ने पिलाया पोलियो ड्राफ्

* सांकरा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, सरपंच रवि सिंगौर ने पिलाई बच्चों को दवा... * राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: सरपंच ने बच्चों को...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है