* सांकरा में घर–घर SIR फॉर्म वितरण, सरपंच रवि सिंगौर की टीम कर रही मदद,भाजपा मंडल महामंत्री रवि सिंगौर के नेतृत्व में SIR सर्वे में तेजी…
* खुशबू विहार से कृष्णापुरी तक सरपंच की टीम सक्रिय, प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने का प्रयास…
पाटन : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सांकरा में सरपंच एवं उत्तर भाजपा मंडल के महामंत्री रवि सिंगौर अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर–घर पहुँचकर मतदाताओं को SIR फॉर्म वितरित कर रहे हैं और उन्हें फॉर्म भरने में सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।
टीम ने ग्रामीणों को सही जानकारी उपलब्ध कराते हुए यह सुनिश्चित किया कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे।
अभियान के तहत दल ने खुशबू विहार, मारुति इंफ्रा सिटी और कृष्णापुरी सहित कई कॉलोनियों का भी दौरा किया।
इस दौरान बीएलओ वरुण सिंगौर, पंच संजय कुमार सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, महेन्द्र पारधी, कामता सिंगौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। टीम का लक्ष्य आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पूर्ण बनाना है।



