पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग हुए शामिल
जामगांव आर।सतनामी समाज बटरेल द्वारा संत बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि भूपेश बघेल विधायक,पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे अध्यक्षता भेष आठे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ने किया विशेष अतिथि सुधीर बंछोर,झरना साहू सदस्य जप,अभय ठाकुर सरपंच,कपूर साहू, रेवा साहू,चुरामन ठाकुर,झमलेश साहू,महेंद्र हिरवानी,जगदीश साहू ने बाबा जैतखंभ,गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की मंगल कामना किए।
मुख्य अतिथि अशोक साहू ने बाबा जी का सिद्धांत सत्य,अहिंसा,समानता से मानवता के साथ जीवन जीने की कला सिखाता है।
जयंती समारोह में जय सतनाम बालिका पंथी नृत्य पेंडरवानी रात्रिकालीन सुरता की डोरी निपानी की शानदार प्रस्तुति हुआ।
इस अवसर पर देवेंद्र गेंद्रे,रामदास बंदे,डोमेश्वर साहू,राजेंद्र यादव,वाई के साहू,रघुनंदन बंदे,प्रितपाल,भुवन,चंद्रिका,जागेश्वर,डोमन,हरिश्चंद्र देशप्यारे,पद्मिनी गेंद्रे,निर्मला, नैनदास,गोपीचंद,थानसिंग, पुनीत,कमलेश,रामाधीन, तोरण,बीरेंद्र,भोला,राकेश सहित सतनामी समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।