* 25 लाख की लागत से बनेगा साहू सदन का प्रथम तल, पाटन में हुआ भूमिपूजन, समाज के विकास की दिशा में बड़ा कदम…
* अरुण साव की घोषणा धरातल पर, पाटन में साहू सदन विस्तार का शुभारंभ…
पाटन : नगर पंचायत पाटन स्थित तहसील साहू संघ पाटन परिसर में साहू सदन के प्रथम तल निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम रविवार, 15 दिसंबर को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रथम तल के निर्माण से समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वैवाहिक आयोजनों को नई सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में बताया गया कि साहू सदन के प्रथम तल निर्माण की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री अरुण साव द्वारा तहसील स्तरीय कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह समारोह के दौरान दी गई थी, जो अब धरातल पर उतर रही है। निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत भूमिपूजन के साथ की गई, जबकि आगामी समय में मंत्री श्री साव के पाटन आगमन पर शिलान्यास पट्टिका स्थापित की जाएगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निक्की भाले, अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन रहीं, जबकि अध्यक्षता नंदलाल साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग ने की। विशिष्ट अतिथियों में नगर पंचायत पाटन के पार्षद निशा सोनी, केवल देवांगन, नेहा बाबा वर्मा, देवेंद्र ठाकुर, जीतू निर्मलकर, चंद्रशेखर देवांगन सहित जिला व तहसील साहू संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना से हुई। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का संचालन तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन अश्वनी साहू ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं मंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साहू सदन का विस्तार समाज को संगठित करने एवं सामाजिक गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही भविष्य में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शासन से और मांगें रखे जाने की बात कही गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे, जिससे आयोजन सफल और प्रेरणादायी रहा।



