रानीतराई 18 दिसंबर : पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुर्मी गुंडरा निवासी मुकेश ठाकुर का एस आई में चयन की खबर सुन मनवा कुर्मी समाज पाटन राज प्रधान युगल आडिल ग्रामीण युवाओं के साथ उनके निवास पहुंचकर बधाई दी मुकेश ठाकुर बहुत ही सामान्य परिवार से आते है पिता दिलीप ठाकुर मजदूरी करते है वही उनकी माता पूर्णिमा ठाकुर आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है पढ़ाई में मेघावी रहे मुकेश इंजीनियरिंग करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और आज उनका मेहनत रंग लाया मुकेश ठाकुर की सफलता से परिवार समाज और गांव गौरवान्वित हुआ है अब ग्रामीण युवा भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सफलता प्राप्त कर रहे है।
कुर्मीगुंडरा में यूपीएससी और सीजीपीएससी के माध्यम से बहुत से युवाओं का अलग अलग विभागों में चयन हुआ है जिसमे upsc के माध्यम से डा प्रियंका आडिल इंकमटेक्स डिपार्टमेंट में चयनित होकर भारत सरकार में सेवा दे रहे है तो वही डिपार्टमेंटल cgpsc के माध्यम से सचिन वर्मा कृषि विभाग उत्तम देवांगन कृषि विभाग डा संतोष आडिल पशु चिकित्सा विभाग निखिल वर्मा खनिज विभाग रोशन वर्मा सी आई एस एफ में अधिकारी है आगे इन सफल युवाओं से प्रेरित होकर आने वाली पीढी शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ेगी मुकेश ठाकुर का चयन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चो के लिए संजीवनी साबित होगी।
मुकेश ठाकुर एस आई में चयनित होकर छत्तीसगढ़ सरकार में अपनी सेवा प्रदान करेगे उसी तरह एम बी बी एस कर तीन युवा डाक्टर बनकर सेवा दे रहे है एस आई में चयनित होने पर मुकेश ठाकुर को बधाई देने युगल आडिल ,डा हेमनाथ वर्मा ,ताम्रध्वज वर्मा ,टोकेंद वर्मा, सोमन वर्मा, रूपनारायण वर्मा ,कृष्णा साहू ,तरुण साहू, मुकेश वर्मा, कैलाश वर्मा, महेश साहू ,चेतन वर्मा, रमाकांत ठाकुर, छोटू मंडल सहित अन्य लोग उनके निवास पहुंचे थे।