पाटन 02 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 से 03 लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। आदर्श ग्राम कौही से योगेश्वर साहू ने नामांकन दाखिल किया है वही कमलेश वर्मा बोरेंदा निवासी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ शिवकुमार साहू जरवाय निवासी ने भी नामांकन दाखिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 से तीन लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। जिससे चुनाव त्रिकोणी नजर आ रहा है। जिसमें सबसे प्रबल दावेदार के रूप में कमलेश वर्मा का नाम उभर कर सामने आ रहा है लोगों का समर्थन भरपूर कमलेश वर्मा को मिल रहा है। अब देखना या है कि सत्ता पक्ष के योगेश्वर साहू को लोग जनपद बनाते हैं या कांग्रेस से शिवकुमार साहू को जनता जनपद सदस्य पद हेतु निर्वाचित करते हैं।