पाटन (संतोष देवांगन) : परिक्षेत्री सतनामी समाज डिड़गा (रानीतराई) एवं मोतीपुर (खम्हरिया) परिक्षेत्री सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निज निवास चरोदा भिलाई में पहुंचकर उन्हें ‘होली’ की शुभकामनाए दी। तत्पश्चात परिक्षेत्री सतनामी समाज ने अपनी समस्याओं से श्री बघेल जी को अवगत कराया। 👇👇
यह भी पढ़े 👉: सांसद विजय बघेल को बधाई देने प्रसंशकों की उमड़ी भीड़,
*जनता का स्नेह, आशीर्वाद ही मेरे लिये सबसे बड़ी पूंजी है- सांसद विजय बघेल*
उन्होंने श्री बघेल को बताया कि, डिड़गा (रानीतराई) परिक्षेत्र में 25 गाँव आते है एवं मोतीपुर (खम्हरिया) परिक्षेत्री में लगभग 30 गांव आता है, लेकिन सामाजिक बैठक के लिए परिक्षेत्री भवन नही होने के कारण किसी भी संत के घर में बैठक का आयोजन किया जाता है, किन्तु भवन नहीं होने के कारण बैठक में उन्हें काफी असुविधा होती है, अगर परिक्षेत्री भवन का निर्माण हो जाता है तो परिक्षेत्री सतनामी समाज डिड़गा (रानीतराई) एवं एवं मोतीपुर (खम्हरिया) परिक्षेत्री सतनामी समाज को बैठक करने और अन्य सामाजिक कार्य के लिए बड़ी सुविधा होगी। वही पाटन के लाडले विधायक श्री भूपेश बघेल ने परिक्षेत्री सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वसन दिया है की जल्द ही यह मांग पूरी करेंगे। इस अवसर पर उत्तर एवं दक्षिण परिक्षेत्री सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े 👉: बिलासपुर : राष्ट्रीय रजक महासंघ, मिला पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से, दी होली की बधाई दी।