पाटन 07 अप्रैल : एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन कार्यालय द्वारा करेला 01 हेतु आंगनबाड़ी सहायिका तथा ग्राम पंचायत बोरेंदा में नवीन स्वीकृत केंद्र 04 में कार्यकर्ता एवं सहायिका का भर्ती किया जाना है। नियुक्ति हेतु सम्बंधित ग्राम पंचायत/वार्ड की आवेदिकाओ द्वारा आवेदन पत्र भरकर दिनांक तक कार्यालयीन समय(अवकाश दिवस को छोड़कर) 10 से 5:30 के मध्य आवेदन स्वयं या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
बोरेंदा सहायिका हेतु अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तथा इस केंद्र के कार्यकर्ता एवं करेला की सहायिका हेतु अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है| अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।