गुरु ही जीवन को भाव सागर से पार लगाती है – महंत सुकृत दास शास्त्री

करन साहू, सेलुद 21 जुलाई : गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर कबीर आश्रम सेलूद में गुरु पूर्णिमा मनाया गया।गुरु शिष्य के पवित्र संस्कार को जागृत करने के लिए हर वर्ष इस पावन अवसर पर सात्विक चौका आरती रखकर महंत सुकृत दास शास्त्री जी साहित्य वेदांताचार्य के द्वारा अपने शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान करते है।शास्त्री जी के द्वारा आशीर्वचन के रूप में ज्ञान का मार्ग बताते हुए कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता की जग में सबसे पवित्र रिश्ता है जिसमे स्वार्थ नही है। ⬇️शेष नीचे⬇️ सिर्फ और सिर्फ आशीर्वाद के अलावा एक दूसरे को किसी प्रकार का धन दौलत न देकर प्रेम, ज्ञान और संस्कार की अपेक्षा सदैव जीवनभर बनी रहती है। गुरु हमेशा अपने शिष्यों को गुणवान बनाने के लिए अपना जीवन समर्पण कर देते है। बिना गुरु ज्ञान के यह जीवन भवसागर से पार नही होता। इसलिए हर मनुष्य को जीवन मे गुरु जरूर बनाना चाहिए। गुरु पूर्णिमा के पुण्य दिवस पर खेमलाल साहू ने गुरुपूजा कर शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। ⬇️शेष नीचे⬇️

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

उक्त अवसर पर महंत पंचम साहेब जी, संत भूपत साहेब, महंत परमेश्वर साहेब ,हितु साहेब, हीरा साहेब, श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्य मण्डल, वैद्यनाथ साहू, हितेश साहू, ललिता साहू, भुनेश्वरी साहू, राधा यादव, टिकेश्वरी साहू सहित अनेको शिष्यों की उपस्थिति रही।

विज्ञापन 

मंडल अध्यक्षों ने सांसद से सौजन्य भेंट मुलाकात कर दी दीपावली की बधाई

पाटन 30 अक्टूबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा मंडल पाटन के अध्यक्षों ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से संयुक्त रूप से सौजन्य भेंट...

कौही में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर नवनिर्मित कला मंच का किया लोकार्पण

रानीतराई 30 अक्टूबर । जय स्तंभ चौक कौही में जिला एवं जनपद निधि से स्वीकृत कला मंच का लोकार्पण एवं न्यू स्टार लक्ष्मी उत्सव...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है