दुर्ग 01 मई 2024/ प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं सत्र (2024-25) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-detail पर 23 अप्रैल से प्रारंभ हो गया हैं।
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 मई 2024 निर्धारित किया गया है। 18 से 20 मई तक ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार किया जाएगा। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 9 जून 2024 रविवार को आयोजित की जाएगी।
सहायक आयुक्त आदवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु दुर्ग जिले के विद्यार्थी एवं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत अन्य जिले के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं। दुर्ग जिले के अंतर्गत अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए पाटन में तथा अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जिला बिलासपुर एवं रायपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है।
उक्त विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है।
उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-detail से एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास/परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।