रानीतराई 1 मई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में आज 1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच निर्मल जैन अपने पंचायत के सभी पंचो की उपस्थिति में नरेगा के सभी बुजुर्ग मजदूरों के द्वारा केक कटवा कर वा महात्मा गांधी के तैलचित्र पर तिलक लगा कर कार्यक्रम शुरूआत किया गया।
तत्पश्चात मजदूरों को श्रमिक दिवस क्यों मनाया जाता है,उसके बारे मे बतया गया और उनके कार्य कुशलता व सुविधाओं की जानकारी दी गई । सभी मजदूरों से आने वाले मतदान में भी पूरे मन से वोट देने की अपील की व ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हाथ जोड़ कर समर्थन माँगा। तत्पश्चात सभी मजदूरों को नास्ता और मुँह मीठा करा कर आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम समापन किया गया। मौके पर नरेगा के मजदूर,मेट पंचायत के पंच रोजगार सहायक यामिनी विश्वकर्मा, प्रभारी सचिव हिमांशी , मल्लू कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।