पाटन 1 मई। नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने अपने निवास में बोरे बासी भोज का आयोजन रखा।भूपेन्द्र कश्यप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा 1 मई को विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी तिहार मनाया जाता रहा है और यह आयोजन आगे भी जारी रहेगा। बोरे बासी खाने की परंपरा छत्तीसगढ़ में हमारे दादा परदादा के ज़माने से हम देखते आ रहे हैं। बोरे बासी स्वास्थ्य के लिये प्रोटीन-युक्त लाभप्रद भोज्य है।अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने बोरे बासी भोज में शामिल सभी जनों को कोष्ठा (देवांगन बुनकर) गमछा पहनाकर स्वागत किया।