(संतोष देवांगन) रानीतराई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्मीगुंडरा में पोषण पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां गर्भवती महिलाओं का गोद भराई, स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही माताओ को भी सम्मानित किया गया। पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी रखी गई।
पोषण पख़वाड़े के उद्देश्य महत्व के बारे में बताया गया। पर्यवेक्षक समता सिंह द्वारा पौष्टिक RTE के व्यंजन बनाने की विधि, खान-पान संबंधित सलाह दी गई। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच रुपेश कुर्रे, उपसरपंच दिलीप वर्मा, पंचगण , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डीगेश्वरी, दिनेश्वरी दीपिका, पूर्णिमा उपस्थित थे।