अम्लेश्वर 11 अक्टूबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तर पाटन के ग्राम पंचायत मोतीपुर में इसी वर्ष नवरात्रि रही कुछ खास सिद्धि विनायक मां दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में बड़ा पंडाल का निर्माण किया गया था। जहां सड़कों को भव्य रूप से सजाया गया था माता रानी के आगमन से लेकर के 9 अक्टूबर तक लगातार रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजक समिति के द्वारा किया गया था।
मुख्य आयोजक रजत शर्मा से पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने चर्चा कर जानकारी लिया तो श्री शर्मा ने कहा की इस बार मोतीपुर में सतनाम चौक पर मां दुर्गा की भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था। यातायात को ध्यान में रखते हुए मोतीपुर चौक के सड़कों पर विशेष पंडाल लगाकर डेकोरेट किया गया था। और माता रानी के आगमन 1 अक्टूबर को हुआ जिसमें लाइटिंग व्यवस्था के साथ माता का स्वागत किया गया एवं 3 अक्टूबर से लेकर के 9 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया गया। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू और जस गायक अमन बघेल का मोतीपुर चौक पर भव्य आयोजन हुआ प्रस्तुति हुई। आयोजन समिति के सभी सदस्यों तन मन धन से सहयोग किया जिसके लिए हृदय से धन्यवाद कर आभार व्यक्त करता हूं एवं समस्त ग्राम वासियों का भी सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार श्री शर्मा ने किया।
सिध्दीविनायक मां दुर्गा समिति के संरक्षक पारस साहू , बादल तुरकाने, घनश्याम पटेल समाजसेवी, कमल नारायण यादव समाजसेवी, महेंद्र कुर्रे , डॉक्टर हेमराजपाल, कृष्णा सिंगौर,घनश्याम कौशिक, राजाराम सिंगौर, जितेंद्र सिंह, गोकुल यादव, उपाध्यक्ष प्रेमचंद गायकवाड, उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंगौर, सचिव शुभम सिंगौर, सह सचिव मोना बंजारे, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंगौर, सहकोषाध्यक्ष प्रदुमन गोस्वामी, सह कोषाध्यक्ष गजानंद के द्वारा आयोजन का संचालन किया जा रहा है।
विशेष सहयोग समिति के सदस्य गण गोपाल, राहुल, सुदर्शन, सोनू भारती, रवि, अनिल यादव, जितेश, मनीष कुर्रे, अनुपमचंद, विजेंद्र, सोनू, गायकवाड, उदय ,अजयपाल, मुकेश, बिट्टू यादव, पुरुषोत्तम, बसंत सेन ,सोनू सेन, सीताराम, आत्माराम, डोमन ,प्रेम, सुधीर, जागेश्वर, राजकुमार ,उमेश, कमल दास, पप्पू, खेमलाल, संजय, टिकेंद्र ,बंटी ,भूषण, राम जी, प्रेमचंद एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा किया जा रहा है।