पाटन सेलुद 08 जनवरी : आदर्श क्लब बाजार चौक सेलूद के तत्वाधान में भव्य व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को शाम 5 बजे से किया जायेगा ।इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रवेश शुल्क 301 रुपये रखा गया प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार है इस प्रतियोगिता के प्रथम इनाम 7001 रू. नगद व प्रतीक चिन्ह देने वाले डॉ. मानसिंग यादव डायरेक्टर सेलूद हास्पिटल व सॉई कृपा हास्पिटल पाटन द्वारा द्वितीय इनाम 5001 रू. नगद एवं प्रतीक चिन्ह श्रीमान नेत्रपाल सिंह संचालक बजरंग ट्रेडर्स पाटन चौक सेलूद द्वारा तृतीय इनाम 3001 रू.नगद एवं प्रतीक चिन्ह पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा द्वारा दिया जायेगा। विशेष पुरुस्कारो में बेस्ट शॉटर 501 रु. योगेश साहू,बेस्ट सर्विसर, 501 रू. डॉ. प्यारे लाल साहू ,बेस्ट सेन्टर 501 रु. अजय देवांगन ,बेस्ट बूस्टर 501 रू. रेमन साहू ,बेस्ट ब्लॉकर 501 रू. कुणाल देवांगन दिया जायेगा ।
वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ के मुख्य अतिथि डॉ.मानसिंग यादव डायरेक्टर सेलुद हास्पिटल।विशेष अतिथि श्रीमती जयश्री वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशेष अतिथि पाटन जनपद सदस्य श्री खिलेश मारकण्डे विशेष अतिथि सेलुद सरपंच श्रीमती खेमिन साहू विशेष अतिथि समाजसेवी श्री महेश्वर बंछोर विशेष अतिथि श्री नेत्रपाल सिंह बजरंग ट्रेडर्स के संचालक होगे।
इस प्रतियोगिता के नियम एवं शर्ते खिलाड़ियों के लिए भोजन व्यवस्था रहेगी समिति के पास सर्वाधिकारःसुरक्षित है।,अधिक टीम आने पर मैच दूसरे दिन भी किया जायेगा ,.चोट आने पर खिलाडी स्वयं जिम्मेदार होगा। ,ग्रामीण टीन ही भाग ले सकती है। इस आयोजन के लिए विशेष सहयोग महेश्वर बंछोर , बलराम वर्मा, कीर्तन देवांगन, झम्मन यदु, दिनेश साहू, ढालसिंग देवाँगन,लाईट माईक व्यवस्था भूपेश साहू (मंत्री) किया गया है। सम्पर्क मनोज देवाँगन– 6263232215 राज बंछोर — 8602253880–है