अम्लेश्वर 30 जनवरी : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत दुर्ग क्षेत्र क्रमांक से 10 से श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर को भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।
आपको बता दे भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के जिला अध्यक्ष एवं चयन समिति के द्वारा दुर्ग जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची जारी किया गया है।श्रीमती नीलम चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर के धर्मपत्नी है।
श्रीमती चंद्राकर के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बनने पर अमलेश्वर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा खुशी जाहिर की जा रही है। साथ ही पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई भी खिला रहे हैं।