मटंग बांध का काम अधूरा ग्रामीण परेशान 60 लाख खत्म, काम 50 % भी नहीं, विभाग मौन

पाटन 05 अप्रैल: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मटंग के सरपंच अमित हिरवानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक बांध का ठेका मोहित अग्रवाल को 80 लाख below टेंडर मे दिया गया था जबकि estimated cost 1.25 करोड़ था । मोहित अग्रवाल जिनकी मृत्यु कोरोना काल के समय हो गई थी ,उसके बाद काम कोई अन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। परंतु वह भी काम छोड़कर चला गया। मोहित अग्रवाल के परिवार द्वारा टेंडर आगे जारी नहीं रख पाने वा काम पूरा नहीं कर पाने में असमर्थता जताई गई वा जल संसाधन विभाग दुर्ग में आवेदन लगाया गया है। यह जानकारी पी एन साहू SDO द्वारा दी गई है।

उक्त विषय पर वर्तमान सरपंच अमित हिरवानी ने चिंता जताई है कि बांध अधूरा छोड़ा गया है जिससे भविष्य में अनहोनी हो सकती है, पिचिंग वाल का काम छोड़ दिया गया है जबकि बांध का स्टोरेज बढ़ने से घटना की आशंका बने रहती है। इरीगेशन का काम भी ठीक से नहीं किया गया।

विज्ञापन 

जामगांव आर में सनातन ध्वजवाहक संतगणों के उद्घोष और भव्य शोभायात्रा से खिला रामभक्ति का सबेरा

पाटन : जामगांव आर-जन कल्याण रामोत्सव समिति द्वारा जामगांव आर में आयोजित श्रीरामनवमी उत्सव नगर में धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुवात...

अनुसूचित जाति युवा मोर्चा अध्यक्ष के लिए पिंसु महिलांगे ने की दावेदारी

पाटन 07 अप्रैल : दरबार मोखली मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति युवा मोर्चा पद हेतु पिंसु महिलांगे ने की दावेदारी। आपको बता दें कि मीडिया...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है