सांकरा : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 03 से जनपद पंचायत सदस्य के लिए भाजपा से दावेदारी कर रहे मनीष कौशले को मिल रहा अपार समर्थन। भाजपा के बड़े नेता और भाजपा के कार्यकर्ता खुल के कर रहे मनीष कौशले को टिकिट देने का समर्थन और क्षेत्र के मतदाताओं में खुशी का लहर है। क्षेत्र के आम मतदाता और युवा साथी भी अपने क्षेत्र में युवा प्रत्याशी मिल रहा हैं करके बहुत ही खुशी का माहौल हैं।