पाटन सेलुद 09 जनवरी : आगामी नवोदय परीक्षा 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को होना है जिसके लिए जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद द्वारा 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक सेलुद में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक को एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।जिसमें बच्चों को विषय विशेषज्ञ शिक्षक श्री सुनील छेदैया ,श्री अनकेश्वर महिपाल व मिलिद चंद्रा शिक्षकों के द्वारा नवोदय परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने के लिए विशेष ट्रिक की जानकारी दी जायेगी ।इस विशेष कार्यशाला में सभी नवोदय परीक्षार्थी बच्चे जो इच्छुक हो शासकीय व निजी स्कुल के शामिल हो सकते है।
समिति द्वारा जन्मभूमि कार्यालय में 1 जनवरी से नवोदय प्रवेश परीक्षा वाले बच्चों को नियमित रुप से निशुल्क कोंचिग भी दिया जा रहा है।समिति ने शामिल होने वाले बच्चों को अपने साथ नवोदय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र की एक फोटो कापी लेकर आने कहा गया है।