अमलेश्वर 06 अप्रैल : नगर पालिका अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भोथली ग्राम वार्ड नं 17 में मंगल निषाद के घर बीती रात में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गया। आपको बता दें कि आग लगने से 15 हजार कैस और टीवी , घर का पूरा समान जल कर राख हो गया।
मौके पर पार्षद हेमलाल साहू ,सतनामी समाज के प्रदेश सचिव अहेन्द्र चेलक, गोविंदा निषाद ,किसन निषाद,कृष्णा साहू, एवं मोहल्ला वासी घटना स्थल पहुंच का दुर्घटना का कारण जानने की कोशिश की और परिवार जानो से मिले।बड़ी घटना हुई है किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है परिवार के लोग सुरक्षित हैं और आर्थिक नुकसान में है।