दुर्ग, 04 अप्रैल 2025/ जिला प्रशासन दुर्ग एवं जिला रोजगार एवं स्वरोगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में अग्निवीर (थल सेना) हेतु वर्ष 2024-25 में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों हेतु आवासीय एवं गैर आवासीय शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा रायगढ़ जिले में आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम भारतीय थल सेना द्वारा 21 मार्च 2025 को घोषित किया गया है। घोषित चयन परिणाम के अनुसार दुर्ग जिले से कुल 53 अभ्यर्थी अग्निवीर (भारतीय थल सेना) हेतु चयनित हुए है।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2025-26 के लिये अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (08वीं, 10वीं उत्तीर्ण), महिला सैन्य, पुलिस, नर्सिंग, सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदो के लिये जारी की गई है। योग्य एवं इच्छुक आवेदक अग्निवीर भर्ती-2026 हेतु 10 अप्रैल 2025 रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। इस बार के अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकतें है। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिये सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 /0771-2965214 पर संपर्क कर सकते है अथवा विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।
अग्निवीर भर्ती 2025-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल
विज्ञापन



