बेगलेश डे पर कुम्हलेश्वर गौरा की निकली बारात, दीपावली महोत्सव में झलकी भारतीय संस्कृति

विज्ञापन

* बेगलेश डे पर दीपावली महोत्सव में झलकी भारतीय संस्कृति की छटा, बच्चों ने जाना पर्वों का वैज्ञानिक महत्व…
* भारतीय संस्कृति के रंगों में रंगा बेगलेश डे, गौरा की बारात और दोहा गान से गूंजा विद्यालय परिसर…

कुम्हली (दुर्ग) : छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित बेगलेश डे पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुम्हली में शनिवार को दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व को नाट्य रूपांतरण, गीत, नृत्य और प्रतीकात्मक आयोजनों के माध्यम से जीवंत कर दिखाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की आराधना से हुआ। विद्यार्थियों ने दीपावली पर्व के प्रत्येक दिन- धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के धार्मिक, वैज्ञानिक तथा सामाजिक संदेशों को प्रस्तुत किया।

 फेसबुक से जुड़े 

विद्यालय परिसर में प्रतीकात्मक गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई, विद्यार्थियों ने गौमाता को खिचड़ी खिलाकर आशीर्वाद लिया। गांव की यदुवंशी माताएँ पारंपरिक वेशभूषा में दोहा गाते हुए शामिल हुईं। छात्रों ने कृष्ण और ग्वाल बालों की वेषभूषा धारण कर “कुम्हलेश्वर गौरा की बारात” निकाल कर वातावरण को गोकुल-वृंदावन की भक्ति भावना से सराबोर कर दिया।

कक्षा की छात्राओं ने भाई दूज पर्व को जीवंत करते हुए भाइयों की कलाई पर ब्रह्मसूत्र बांधा और भाइयों ने स्नेह और सुरक्षा का वचन दिया।

संस्था की प्रधानपाठक प्रभा सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देते हैं। कार्यक्रम प्रभारी छन्नूलाल साहू ने कहा कि यह आयोजन नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों की विशिष्ट प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम है। शिक्षक हुषन चंद्राकर ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन मे विद्यालय के शिक्षक अनेश्वर चंद्राकर, यशोदा नायक, हुषन चंद्राकार, सीमा चंद्राकर । प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी साहू, सरपंच श्रीमती टिकेश्वरी ठाकुर, उपसरपंच विजय साहू, सांसद प्रतिनिधि मोगन सपहा, जी पी देशमुख, पंच निशा पटेल, मोनिका साहू, आरती साहू, पोरा डहरिया, तिहारू गहरे, पूर्व सरपंच डोमार साहू, धनेश्वर साहू। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुनेश्वरी साहू, जमूना चंद्राकार, शशिकला चंद्राकार, मिनेश्वरी महिपाल एवं बड़ी संख्या मे पालक और ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

मोखली में NSS का सात दिवसीय शिविर शुरू, मंत्री रूपनारायण सिन्हा ने बढ़ाया उत्साह

* कल्याण कॉलेज भिलाई का विशेष NSS कैंप, उद्घाटन में मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित... * ग्राम दरबार मोखली में सेवा और संस्कृति का संगम,...

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना दक्षिण पाटन: ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है