अम्लेश्वर 13 मार्च : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया में मिनीमाता जी का पूजा अर्चना कर जयंती मनाया गया।
सतनामी समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष अहेंद्र चेलक ने कहा कि मिनीमाता का व्यक्तित्व अतुलनीय था.सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया,वंचितों, शोषितों और महिलाओं के सशक्तिकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय है,साथ ही मिनीमाता जी के महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यो को याद किए।
इस अवसर पर चेतन माण्डले,दिनेश बंदेल,राजकुमार बघेल, गोविंद जांगड़े, प्रेमचंद गायकवाड भाई गणपत खमरिया के अध्यक्ष भाई राजेंद्र एवं समस्त ग्राम वासी शामिल हुए।