* श्री सिनेमा पाटन में मीडिया विद्यार्थियों का सफल इंडस्ट्रियल विज़िट…
* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केसरा के छात्रों ने जाना मनोरंजन जगत का वास्तविक कार्यप्रणाली…
पाटन/दुर्ग: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केसरा के मीडिया एंटरटेनमेंट विषय के विद्यार्थियों का इंडस्ट्रियल विज़िट श्री सिनेमा पाटन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन उद्योग की तकनीकी और प्रायोगिक प्रक्रिया से अवगत कराना था।
भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कैमरा संचालन, डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम, साउंड कंट्रोल, लाइटिंग व्यवस्था, फिल्म स्क्रीनिंग प्रक्रिया,

तथा सिनेमा प्रबंधन जैसे अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों ने इन सभी प्रक्रियाओं को लाइव देखकर व्यावहारिक समझ विकसित की।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में कौशल, रुचि और करियर के अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
वहीं, श्री सिनेमा पाटन के प्रबंधक ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे उपयोगी इंडस्ट्रियल विज़िट के लिए संस्था सदैव सहयोग हेतु तत्पर रहेगी। इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय परिवार, सिनेमा प्रबंधन एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



