सेलुद : सेलुद के बावाकुटी निवासी सार्जेंट (से.नि.) आशीष कुमार शर्मा का 13 अप्रैल 2025 रविवार समयः शाम 4 बजे स्थान बजरंग चौक सेलूद में सम्मान होगा । वह सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका श्रीमती नमिता शर्मा पति स्वर्गीय श्री विनोद कुमार शर्मा के पुत्र है । वह सेलुद स्कुल में पढाई किया ।बचपन से ही पढाई में मेघावी रहे ।⬇️⬇️
*👉यह भी पढ़े : टोयोटा ने किया बड़ा अपडेट, अब और भी ज्यादा सेफ और प्रीमियम, जानिए ! पूरी डिटेल्स*
*👉यह भी पढ़े : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक घायल, 1 की हालत गंभीर*
पढाई के पश्चात् उनका भारतीय वायुसेना मे हेलीकॉप्टर तकनीकी सहायक के रुप में भर्ती हुए थे ।हेलीकॉप्टर तकनीकी सहायक के रूप में 20 वर्षों तक राष्ट्र सेवा की सेवा कर सेवा निवृत्त होकर अपने पैतृक गांव सेलुद लौटने पर सभी ग्रामवासियों के द्वारा उनके इस उपलब्धि पर सम्मान किया जायेगा।