पाटन : जामगांव आर-जन कल्याण रामोत्सव समिति द्वारा जामगांव आर में आयोजित श्रीरामनवमी उत्सव नगर में धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुवात में गायत्री मंदिर आमालोरी से भव्य वाहन रैली निकाली गई,रास्ते में जगह जगह संतो एवं रामभक्तों का स्वागत हुआ।जामगांव आर के हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान राम की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही,श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय बाजार चौक में आयोजित धर्मसभा की शुरुवात में समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने संतो का आत्मीय स्वागत किया,दुर्ग सांसद विजय बघेल,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर,जिपं सभापति नीलम चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक,उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद वर्मा,जिला कार्यवाह दिलेश्वर उमरे,सरपंच रूपेंद्र शुक्ला,खण्ड सह संघचालक लीलाधर वर्मा भी संतो की अगुवानी करने जामगांव आर पहुंचे और शोभयात्रा में शामिल हुए,धर्मसभा में संतों ने उपस्थित जनसमूह को धर्म, भक्ति और रामचरित्र के महत्व पर उद्बोधित किया। कार्यक्रम संयोजक प्रणव शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते आयोजन के ध्येय से जनमानस को अवगत कराया । कार्यक्रम की शुरुवात में योग ज्योति की टीम और भानपुरी विद्यालय के बच्चों के दल ने रामभक्ति की धुन में मंच पर योगकला की शानदार प्रस्तुति देकर जनमानस को योग के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता छग योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि जब-जब भारत माता के आंचल में धर्म,सत्य और न्याय की पुकार उठती है,तब-तब श्रीराम का तेजस्वी स्वरूप हमारी चेतना में जागृत होता है छत्तीसगढ़ माता कौशिल्या की भूमि है हम राम को स्नेहवश भांचा मनाकर दुलारते है हमारी सुबह राम राम से होती है हर काम मे हम सब राम को शामिल करते है।
धर्मसभा में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए निरंजनी अखाड़ा के सन्त परमानन्द ने कहा रामोत्सव के इस दिव्य आयोजन ने क्षेत्र में न केवल धार्मिक भावना को प्रगाढ़ किया,बल्कि हिंदुत्व की अखंड धारा को भी और अधिक प्रखरता से प्रवाहित करेगा,उन्होंने लोगों से सनातन के संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प कराते हुए कहा हम जति,पंथ से बाहर निकलकर एकजुट हों और विधर्मियो को जवाब देने के लिए कमर कसें।
धर्मसभा का संचालन मनीष चन्द्राकर ने किया तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष किशोर साहू,रवि सिन्हा एवं पुरणेंद्र सिन्हा ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ! इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक,राजेश चन्द्राकर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,मण्डल अध्यक्ष कमलेश साहू,कमलेश चन्द्राकर,मुकेश साहू,कन्हैयालाल साहू,जागेश्वर शुक्ला,आसकरण जैन,बाबा वर्मा,कामता साहू,ज्योतिप्रकाश साहू,नेतराम निषाद,नारद साहू,टोपेन्द्र वर्मा,योगेश्वर साहू,वासु वर्मा,रामकुमार चन्द्राकर,निर्मल जैन,धनराज साहू,भगवान सिंह चन्द्राकर,राजेश बंछोर,संजय चन्द्राकर,तेजेन्द्र पिपरिया,भास्कर वर्मा,रूप सिन्हा,बेनीराम साहू,बलभद्र वर्मा,शशिकिरण,मधु सहाड़े,नंदनी साहू,त्रिवेणी साहू,भारती सोनबेर,भानुप्रिया साहू,मेघनाथ सांगरवंशी,अशोक सिंह, सियाराम चन्द्राकर,अरुण चन्द्राकर,मनोज बंछोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अपनी संस्कृति की रक्षा के लिये हमें कटिबद्ध रहना है-घनश्याम चौधरी
विहिप के प्रांत मंत्री घनश्याम चौधरी ने कहा कि सनातन संस्कृति का गौरवशाली अतीत रहा है,विधर्मियो ने हमें तोड़ने की अनेक कोशिशें पहले भी किया और आज भी कर रहे है मतांतरण और लव जेहाद उनके हथियार है इससे हमें सावधान रहते हुए हमें अपने धर्म,अपनी परंपराओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध होने की जरूरत है ! धर्मसभा को सन्त कबीर पंथ के सन्त रविकर साहेब,विहंगम योग के योगेश्वरानन्द योगी,बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने भी संबोधित किया।