डिड़गा पंचायत में अवैध मुरूम खनन मामला आया सामने, सरपंच पंच ने साध ली है चुप्पी

रानीतराई/पाटन के गोठ  :  ग्राम पंचायत डिड़गा (रानीतराई) में अवैध मुरूम खनन जोरो पर है। पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डिड़गा (रानीतराई) में अवैध रुप से मुरूम खनन जोरो पर है ज्ञात हो कि ग्राम के मतवा शीतला तालाब में इन दिनों अवैध रूप से बिना खनिज विभाग के अनुमति लिए डिड़गा (रानीतराई) मुरूम को अन्यत्र दूसरी जगह ले जा रहा है ऐसा जानकारी सामने आया है। पंच सरपंच से पूछताछ पर चुप्पी साध ली गई है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

वही ग्राम सभा की बैठक में उक्त जानकारी ली गई जिस पर उपस्थित  सरपंच पच ने चुप्पी साध ली है। ऐसा जानकारी सामने आया है की छाटा तालाब से पानी भी दूसरी जगह ले जा रहा है जिससे आने वाले समय में तालाब सुख जाएगा और हजारों मछलियां बिन पानी के तड़प कर मर जाएंगी। अभी गर्मी का सीजन भी चल रहा पानी की समस्या उत्पन हो सकता है, वही यदि तालाब का पानी कम होता है तो वाटर लेबल पर भी इसका असर पढ़ सकता है।

जिस रास्ते से पानी और मुरूम ले जा रहा है। वह रास्ता भी अत्यंत खराब हो रहा है। वही ग्राम में मुख्य सड़क से मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग बन रहा है उसका अभी तक ना तो नागरिक सूचना पटल बना है ना कार्य एजेंसी का पता है किस विभाग द्वारा बनाया जा रहा है और किस मद से बन रहा है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है जिससे कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमर्जी किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले की जानकारी ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा लिया गया है जिससे ग्रामीण जन असंतुष्ट है। उक्त मामले की पूरा जानकारी ग्राम सभा में भारती पटेल, चंदा चंद्राकर, भूखन, कुलेश्वर कोरबा ,खोरबाहरा यादव, विष्णु वर्मा, भारती चंदनिया,व अन्य ने उपस्थित होकर मांगी है।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है