दुर्ग 31 मार्च 2025 / छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका आज और कल दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री डेका 31 मार्च 2025 को शाम 6.45 बजे राजभवन रायपुर से बीएसपी हाई स्कूल सेक्टर-7 ग्राउंड भिलाई के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे भिलाई पहुचेंगे और एक शाम श्री राम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 8 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस दुर्ग के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8.05 बजे सर्किट हाउस दुर्ग पहुचेंगे। राज्यपाल यहाँ पर रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल श्री डेका 01 अप्रेल 2025 को पूर्वान्ह 10.55 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे पीडब्लयूडी के सभाकक्ष पहुचेंगे और स्व सहायता समूह व केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की बैठक में शामिल होंगे। वे दोपहर 12.30 बजे कार द्वारा पीडब्ल्यूडी सभाकक्ष से प्रस्थान कर दोपहर 12.35 बजे सर्किट हाउस दुर्ग पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री डेका अपरान्ह 1.30 बजे सर्किट हाउस दुर्ग से कार द्वारा बालोद के लिए प्रस्थान करेंगे।