कुम्हारी 19 दिसंबर : पीएम श्री सेजस कुम्हारी में सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 8 से 20 दिसंबर तक कराया जा रहा है। जिसमें विद्यालय के कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों ने सरकार के विभिन्न योजनाओं व सुशासन पर जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, न्यौता भोज , महतारी वंदन महतारी दुलार, पोषण अभियान जैसी योजनाओं पर मनमोहक चित्रकला, पोस्टर बनाए।
कक्षा सातवीं के बच्चों को सुशासन व्यवस्था पर पोस्टकार्ड में पत्र लेखन कराया गया। मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मनमोहक कलाकृतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लता रघुकुमार, प्रधान पाठिका श्रीमती शीतल नैय्यर एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।