अटल जी के जयंती पर सेलुद पंचायत के अटल चौक में मनाया गया सुशासन दिवस

सेलुद : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेलूद में भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रधेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में अटल बाजार के पास मनाया गया l जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा मध्यमण्डल पाटन के अध्यक्ष खेमलाल साहू उपस्थित होकर श्री बाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था एवं 16 अगस्त 2018 को पंचतत्व में विलीन हो गए थे ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 
Addvertisment

श्री बाजपेयी जी भारत के तीन बार के प्रधानमन्त्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 में और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमन्त्री रहे। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्‍ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र- पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया।

 फेसबुक से जुड़े 
Addvertisment

वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे। उन्होंने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया l स्वास्थ्य सम्बन्धी चिन्ताओं के कारण सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हुए। अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमन्त्री थे, जिन्होंने गैर काँग्रेसी प्रधानमन्त्री पद के 5 वर्ष बिना किसी बाधा के पूरे किए।

आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण इन्हे भीष्मपितामह भी कहा जाता है। उन्होंने 24 दलों के गठबन्धन से सरकार बनाई थी l लंबी बीमारी के कारण 16 अगस्त 2018 को उनका देहावसान हो गया l रमेश देवांगन ने कहा कि श्री अटल जी साफ सुथरी राजनीति में विश्वास करते थे उनकी हर योजना गाँव, गरीब, किसान और जवान के हितकर में होते थे l

Addvertisment

पोखरण में परमाणु बम प्रयोग करके पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि भारत कोई कमजोर देश नही है l वक्त आने पर हम भी अपने देश के हित मे कड़े कदम उठा सकते है l इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच श्रीमति खेमिन साहू, बूथ अध्यक्ष गन भोलाराम साहू, लवण बंजारे, पंच गोविंद साहू, किरण सोनवानी, टामन लाल साहू, मुकतु राम साहू, लक्ष्मण वर्मा, अशोक यादव, सीताराम यादव, पुरुषोत्तम साहू, डी के सिंग, डिलेश्वरी देवांगन, सरस्वती ठाकुर, दिनेश बरहरे, गंगादीन चक्रधारी, अरुण चक्रधारी, रतन साहू, अजय, पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीण विकाश में आमजनता का योगदान हो इसके लिए ग्रामीणों को राहुल साहू सचिव, रेणुका कुर्रे रोजगार सहायक, विकाश बारले पंचायत कर्मी के द्वारा शपथ दिलाया गया l उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण जनो की भी उपस्थित रही l

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है