अम्लेश्वर 31 मार्च : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर में फ्रेसीडेंट इन काउंसील के प्रभारी सदस्य का गठन हुआ। आपको बता दें कि पालिका अधिनियम के अनुरूप आगामी आदेश तक पियासी मेंबर का गठन किया गया है। देखिए सूची किस पार्षद को कौन सा विभाग मिला है।उक्त जानकारी नगर भाजपा महामंत्री दुर्गेश सोनू साहू ने सोशल मीडिया में शेयर किया है।
फ्रेसीडेंट इन काउंसील प्रभारी का हुआ गठन, उपाध्यक्ष को मिला विधि तथा विधायी कार्य
विज्ञापन



