अम्लेश्वर 01 फरवरी : जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश अनुसार पाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर को नगर कांग्रेस कमेटी का दर्जा दिया गया है। नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में उमेश कुमार साहू को नियुक्त किया गया है।उमेश कुमार साहू का कार्य क्षेत्र पालिका परिषद अम्लेश्वर अंतर्गत होगा।
उमेश कुमार साहू ने इस नियुक्ति पर प्रदेश का कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियो को धन्यवाद स्थापित कर बधाई दी है।