नगर पालिका अम्लेश्वर के कर्मचारियों को नही मिल पा रहा है वेतन, नगर वासियों को भी कोई सुविधा नहीं

अम्लेश्वर:  दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नहीं मिल पा रहा है कर्मचारियों को समय पर वेतन आपको बता दें कि विगत महीनो से नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। पालिका प्रशासन के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है इसलिए कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका परिषद का गठन डेढ़ साल पूर्वक किया गया है लेकिन वहां के लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है कई तरह की दिक्कत का सामना नगर वासियों को झेलना पड़ रहा है।जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा नगर पालिका गठित कर विभिन्न निवास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है लेकिन स्थानीय अधिकारियों के द्वारा जगह चिन्हित कर आवंटन नहीं किए जाने के कारण विकास कार्य नहीं हो पाया है आज तक जिला प्रशासन के द्वारा जगह आवंटन पालिका को नहीं किया गया है। तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय सहित कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया जा चुका है। जिससे पौनी पसारी,सर्व मांगलिक भवन, पालिका भवन सहित रोड लाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है एवं अन्य विकास कार्यों का निर्माण नहीं हो पा रहा है जिसे नगर वासियों में आक्रोश है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

नगर पालिका अमलेश्वर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पाटन गोठ के रिपोर्टर करन साहू ने चर्चा किया तो बताया कि आज की स्थिति में हमारे पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसा नहीं है डेढ़ साल पूर्व नगर पालिका परिषद का गठन किया गया है गठन होने के बाद सक्षम अधिकारियों के द्वारा कभी भी सुध नहीं लिया गया जिससे हमें वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हो पा रही है और हम कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ हैं उन्होंने जानकारी देते हुए आगे कहा कि नगर पालिका में किसी प्रकार की सुविधा भी हम नागरिकों को उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं बहुत से निर्माण कार्य अटके हुए हैं जिला प्रशासन के द्वारा हमें अभी तक के जगह आवंटन नहीं किया गया है जिसे हम निर्माण कार्य करने में भी असमर्थ हैं। लगातार शासन को अवगत कराया जा रहा है जैसे ही सार्थक पहल उच्च अधिकारी के द्वारा की जाती है तो विकास कार्य को गति प्रदान किया जाएगा।

विज्ञापन 

आईसीएफएआई विश्वविद्यालय ने मनाया अपना दूसरा दीक्षांत समारोह

कुम्हारी 21 दिसंबर। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय कुम्हारी रायपुर ने शनिवार को रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में अपना दूसरा दीक्षांत समारोह मनाया। छत्तीसगढ़ के माननीय...

दुर्ग जिला भाजपा संगठन में हुई मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां : दो मंडलों में महिलाओं को मिला मौका

दुर्ग। संगठन पर्व 2024 अंतर्गत शनिवार को दुर्ग जिले के मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा हुई। जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल ने जिला...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है